Site icon khabriram

इस कंपनी ने इंसानों की भर्ती पर लगाई रोक, CEO बोले- AI करेगा ऑफिस के ज्यादातर काम

फिनटेक क्षेत्र की लोकप्रिय कंपनी Klarna, ने इंसानों के बदले AI को काम पर लगाने जैसा बड़ा फैसला लिया है। कंपनी के CEO सेबेस्टियन सिएमियातकोव्स्की ने दावा किया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब उन ज्यादातर कामों को संभाल सकता है, जिन्हें पहले इंसान करते थे।

Exit mobile version