Site icon khabriram

मुनव्वर फारूकी का मजाक उड़ाने की इस एक्टर ने चुकाई कीमत, भरी महफिल में स्टैंडअप कॉमेडियन ने किया बेइज्जत

munnavar

मुंबई : बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी उन लोगों में से हैं जो ईट का जवाब पत्थर से देते हैं। जब भी कोई मजाकियां अंदाज में भी उनकी खिल्ली उड़ाता है, तो वह उस पर कुछ ऐसा पलटवार करते हैं कि सामने वाले की बोलती बंद हो जाती है।

मुनव्वर अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। बिग बॉस के बाद एक बार फिर से उनकी लव लाइफ और रिश्तों में लॉयलटी को लेकर होस्ट और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने मुनव्वर फारूकी का मजाक उड़ाया।

जिसे सुनने के बाद खुद मुनव्वर फारूकी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने परितोष को ऐसी बात कही, जिसे सुनकर जज हुमा कुरैशी का मुंह भी खुला रह गया।

मुनव्वर फारूकी पर इस कॉमेडियन ने साधा निशाना

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हाल ही में सोनी टीवी के शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे थे। हुमा कुरैशी स्टारर इस रियलिटी कॉमेडी शो में मुनव्वर के अलावा अरबाज खान और उनके छोटे भाई सोहेल खान भी पहुंचे थे।

कलर्स के ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के बाद अब सोनी टीवी अपना शो लाया है, जहां सितारों को जमकर ट्रोल किया गया। इस दौरान परितोष त्रिपाठी ने मुनवर फारूकी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये भाई की गर्लफ्रेंड वाली लिस्ट खुल गयी। इसके अलावा मुनव्वर को ट्रोल करते हुए इनडायरेक्टली ‘जाहिल’ कह दिया।

मुनव्वर फारूकी ने सबके सामने उड़ाया मजाक

‘मैडनेस मचाएंगे’ में सिर्फ कॉमेडियन को ही नहीं, बल्कि शो पर आए मेहमानों को भी ये पूरा मौका मिला कि वह कॉमेडियन्स को ट्रोल करें। मुनव्वर फारूकी ने आते ही सबसे पहले उनकी खिल्ली उड़ाने वाले परितोष पर निशाना साधा। मुनव्वर फारूकी ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा,

“वैसे तो परितोष भाई को कौन नहीं जानता, ये गीता मां के साथ बैठकर खाना खाते हैं। मतलब पहले गीता मां खा लेती हैं, फिर वो बचा हुआ खाते हैं”।

मुनव्वर यहीं पर शांत नहीं हुए, उन्होंने आगे कहा कि इनकी क्या बेइज्जती करूं अब, उसके लिए भी कुछ होना जरूरी है, जितने इनके फैंस हैं, उतने मेरे बॉडीगार्ड बाहर हैं और हुमा कुरैशी के उतने मेकअप आर्टिस्ट हैं। आपको बता दें कि ये शो हर शनिवार और रविवार को रात 9: 30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version