Site icon khabriram

गर्ल्स हॉस्टल में चोरी, चोरों ने उड़ाया 3 लाख का सामान …

रायपुर। कोरबा के गर्ल्स कॉलेज कैंपस के छात्रावास में बने 9 नए प्रसाधन सामग्री से चोरों ने नल व सिंक चुरा लिए। लिखित शिकायत के दौरान स्कूल प्रबंधन ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई है.

मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज शहर के क्लॉक टावर के पास स्थित है जहां परिसर में बने नए छात्रावास में 9 शौचालयों का निर्माण किया गया है। छात्रावास भी अभी खाली है, जिसका चोरो ने फायदा उठाया। वे अंदर गए और वहां के शौचालयों में सभी नल और सिंक को तोड़ दिया।

इसकी जानकारी मिलने के बाद निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह ने स्कूल प्रबंधन की ओर से मानिकपुर चौकी पुलिस को लिखित शिकायत दी,


जिसमें करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी हो गया. टॉयलेट बाउल और सिंक पर इतना खर्च करने पर सवाल उठने लगे। बेस कमांडर प्रह्लाद राठौड़ के मुताबिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version