Site icon khabriram

CG : सुने मकान में चोरो ने बोला दावा, नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी

makan chori

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ में लगातार चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस इन चोरी के मामले में अंकुश नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के बीएसएनएल कॉलोनी का है।

दरअसल, चोरों ने पीएचई विभाग के रिटायर्ड लिपिक के सुने घर में धावा बोला है। चोरों ने घर से नगदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया है। बताया जा रहा है कि, परिवार बीमार बेटे को लेकर इलाज के लिए हैदराबाद गए हुए थे। इस दौरान उनके घर पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर का सामान पार कर दिया।

पिछले दिनों डोंगरगढ़ में भी हुई थी चोरी

डोंगरगढ़ शहर के कालकापारा में राहुल सहारे के सूने मकान में चोरी हुई थी। जिसकी लिखित शिकायत डोंगरगढ़ थाने में प्रार्थी ने दर्ज कराई, शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जिसमे पुलिस को आज कामयाबी मिली है। पुलिस ने नाबालिक सहित दो चोरों को गिरफ़्तार किया है।  साथ ही एक प्रायवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका प्रणिता नायडू को भी गिरफ़्तार किया है।

Exit mobile version