Site icon khabriram

चोर का ‘भक्ति’ मोड ऑन: भगवान से आशीर्वाद लेकर उड़ाए 1.57 लाख!

मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। एक चोर ने चोरी करने से पहले भगवान की पूजा की जी हां, आपने सही सुना!  यह घटना राज्य के माचलपुर जिले की है। शनिवार रात, एक चोर ने पेट्रोल पंप में घुसकर चोरी की योजना बनाई। लेकिन अंदर घुसते ही जो हुआ उसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेज़ी से viral हो रहा है

चोर अक्सर चुपचाप अपने काण्ड को अंजाम देकर निकल जाने की प्रक्रिया पर विश्वास रखते हैं लेकिन इस बार जैसे ही चोर अंदर गया, उसकी नजर मंदिर पर पड़ी। बिना देर किए, उसने भगवान के आगे सिर झुकाया और पूजा की। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा नजारा साफ तौर पर कैद हो गया है। ऐसा लग रहा था मानो वह भगवान से इस काम के लिए आशीर्वाद मांग रहा हो।

पूजा करने के बाद पेट्रोल पंप का रुख किया। उसने दराजों को खोला और कैश की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उसने आसपास के इलाके को भी खंगाला। इस चोर ने करीब 1 लाख 57 हजार रुपये चोरी किए। जब तक पेट्रोल पंप के कर्मचारी जागे, तब तक चोर फरार हो चुका था। हालांकि, उन्होंने चोर का पीछा किया लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए।

पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस चोर के इस अजीबोगरीब हरकत पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version