Site icon khabriram

CRIME : चोरी के लिए कर रहे थे रेकी फिर पुलिस से हुआ सामना, ऐसे पकडाया अंतरराज्यीय शातिर चोरों का गिरोह

chor-giroh

दुर्ग : छत्तीसगढ़ पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख के गहने, बंद हो चुके 500-500 के नोट, डॉलर, मसाजर, वॉकी-टॉकी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। तीनों ही आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं और पुराने चोर हैं।

चोरी के बाद आरोपी मसाज करते और प्रोटीन शेक पीते थे।चोरी के मामले में राजस्थान की जेल में बंद थे। वहां से छूटे तो 5 अप्रैल की शाम छत्तीसगढ़ पहुंचे और उसी रात करीब 8 बजे रायपुर की प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी की। इसके बाद हाईवे पर आराम किया और अगले दिन भिलाई में 3 जगह चोरियां की, लेकिन चौथी चोरी से पहले पकड़े गए।

पुलिस ने बताया कि 6 मार्च की शाम सेक्टर-10 स्थित मकान और फिर तालपुरी स्थित बीएसपी कर्मी के घर चोरी की। इसके अगले दिन 7 मार्च को पद्मनाभपुर में रेकी कर रहे थे, तभी पुलिस से इनका सामना हुआ। भागने के दौरान आरोपियों ने क्राइम टीम के कॉन्स्टेबल चित्रसेन साहू को कार से कुचलने की कोशिश भी की।

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 4 दिन पहले सुपेला में चोरों ने 4 घरों को निशाना बनाया। जिसमें 3 में चोरी की, लेकिन चौथे घर में चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। इस दौरान उनकी कार सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और पकड़े गए। पुलिस ने दुर्ग के 5 मामलों का खुलासा किया है।

Exit mobile version