Site icon khabriram

रौब दिखाकर मांग रहे थे पेट्रोल नहीं दिया तो कर दी फायरिंग, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

रायपुर : बिलासपुर जिले में मुफ्त में पेट्रोल देने से मना करने पर पथराव और फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश लड़के अपना रौब दिखाकर कर्मचारी से फ्री में पेट्रोल मांग रहा थे। उसके मना करने पर धमकाते हुए पंप में पथराव कर दिया। फिर युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। इधर, गोली चलने की आवाज सुनकर कर्मचारी दहशत में आ गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया है।

भौंराकछार निवासी गोपाल साहू का गांव में ही पेट्रोल पंप है। मंगलवार की रात कर्मचारी पेट्रोल पंप में थे। उसी समय कार सवार युवक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी से फ्री में पेट्रोल देने के लिए बोला। कर्मचारी ने फ्री में पेट्रोल देने से मना किया, तब बदमाश युवकों ने पेट्रोल पंप में पहले पथराव कर दिया। फिर कर्मचारियों को धौंस दिखाने के लिए पिस्टल निकाल लिया। इस दौरान जमकर पथराव करने के साथ ही दहशतगर्दी फैलाने के लिए फायरिंग भी की, जिसके बाद कर्मचारी घबरा कर अंदर ऑफिस में चले गए। वहीं, बदमाश लड़के कार में सवार होकर भाग निकले।

नकली पिस्टल और कार बरामद

तखतपुर टीआई एसआर साहू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि नकली पिस्टल से उन्होंने फायरिंग की थी, जिसमें से गोली चलने की आवाज आती है। बदमाशों के कब्जे से नकली पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी मिनेश नवरंग फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

कर्मचारियों ने संचालक को दी जानकारी

इस घटना के बाद कर्मचारियों ने पंप संचालक गोपाल साहू को इस घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी। इधर, बुधवार की सुबह पंप संचालक ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस को दिया, जिसमें कार सवार युवक नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने नाबालिग और दिव्यांग समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया है।

Exit mobile version