Site icon khabriram

हाथी बने समस्या : इलाके में मचा रहे हैं उत्पात, जंगल छोड़ रिहायसी इलाकों का कर रहे रुख

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी अब एक बड़ी समस्या बनते जा रहा है। जिले के प्रतापपुर, प्रेम नगर और ओड़गी बिहारपुर वन परिक्षेत्र में साल भर हाथियों का दल मौजूद रहता है। लगातार हाथियों के द्वारा उत्पाद मचाया जाता है, अब यह जंगलों से निकलकर रियासी इलाकों में आने लगे हैं। इन हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया गया और घरों में भी तोड़फोड़ की गई है।

आए दिन कोई ना कोई ग्रामीण हाथी के हमले से अपनी जान गवा रहा है. कुछ दिन पहले हाथियों के हमले से बच्चों की मौत हो गई थी और मां- बाप ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। हाथियों की जनसंख्या बढ़ते जा रही है और हाथियों का दल अब रियासी इलाकों में अपना रुख कर रहे हैं। इससे शहरी लोगों में भी डर का माहौल बनता जा रहा है। जंगल के रहने वाले लोगों को जिस तरह हाथियों का सामना करना पड़ता है और यहां तक की जान भी गवाना पड़ता है। लेकिन वन विभाग और सरकार की ओर से अभी तक कोई कारगर पहल देखने को नहीं मिल रहा है।

Exit mobile version