रायपुर I आपने CAT 2022 अटेम्प्ट किया, लेकिन किन्हीं कारणों से IIM में एडमिशन नहीं मिला तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आईआईएम के आगे भी जहां है. कई मैनेजमेंट कॉलेज ऐसे हैं जिनकी साख कुछ भारतीय प्रबंधन संस्थानों से भी बेहतर है. अगर भारत सरकार द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग पर नजर डालें तो पाएंगे कि देश के कई आईआईएम से भी बेहतर हैं. इस रिपोर्ट में करियर एक्सपर्ट दिनेश पाठक ऐसे ही कुछ टॉप एमबीए कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं.
एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की बात करें तो टॉप 25 मैनेजमेंट स्कूलों में सिर्फ 12 आईआईएम ही जगह बनाने में कामयाब रहे। जबकि 13 अन्य संस्थान या तो आईआईटी हैं या निजी क्षेत्र के महत्वपूर्ण कॉलेज हैं जिनके अपने नाम हैं।
आईआईएम के अलावा भारत में सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज
भारत के शीर्ष प्रबंधन कॉलेज की एनआईआरएफ 2022 रैंकिंग के अनुसार,
- आईआईटी दिल्ली प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद
- बैंगलोर और कोलकाता के बाद चौथे नंबर पर है
यदि आप आईआईएम की उम्मीद कर रहे हैं और आईआईटी दिल्ली से कॉल आती है, तो आपको यहां जाना चाहिए।
- आईआईएम कोझिकोड,
- आईआईएम लखनऊ
- आईआईएम इंदौर
क्रमश: 5वें, 6वें और 7वें स्थान पर हैं।
- गैर आईआईएम संस्थान एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर) और
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई
क्रमशः 8वें और 9वें स्थान पर हैं।
इसी तरह प्रबंधन संस्थान आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर क्रमश: 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहे। 13वां अंक एमडीआई, गुरुग्राम से है। IIT रुड़की और IIT कानपुर भी भारत के 20 शीर्ष प्रबंधन कॉलेजों का हिस्सा हैं।
आईआईएम से फीस कम, प्लेसमेंट अच्छा
कई ऐसे कॉलेज हैं जो 90 से 100 पर्सेंटाइल में एडमिशन लेते हैं, जिनकी फीस कई आईआईएम से काफी कम है और प्लेसमेंट शानदार है। एफएमएस दिल्ली उनमें से एक है। यहां 30-32 लाख का पैकेज नॉर्मल है। इसी तरह आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे में एमबीए की फीस करीब 10 लाख रुपए है। दिल्ली का रैंकिंग रिकॉर्ड मुंबई से बेहतर है।