धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस जातक पर शनि की कृपा होती है। उसे जीवन में अपार तरक्की मिलती है, बल्कि साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाती है। ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। जिनके इस्तेमाल से नाराज ग्रहों को शांत किया जा सकता है। शनि व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल देते हैं। छायापुत्र की कृपा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में उड़द दाल के कुछ सरल उपाय बताए गए हैं। ये टोटके बेहद कारगर है। आइए जानते हैं उड़द दाल के कुछ उपाय।
यदि कोई जातक शानिदोष से पीड़ित है, तो उड़द दाल का उपाय कारगर साबित हो सकता है। शनिवार के दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करें। पूजा में उड़द दाल का प्रयोग करें। इसके बाद दाल के कुछ दाने अपने सिर से घुमाकर कौए को खिला दें।
अगर किसी व्यक्ति के काम में बाधा आ रही है। काफी प्रयास करने के बाद भी काम पूरा नहीं हो रहा है, तो उड़द दाल को पीपल वृक्ष के नीचे रख दें। इस उपाय को लगातार 11 दिन करने से काम में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब है तो शनिवार की रात्र को एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर सिर के पास रखें। अगले दिन सुबह इस तेल में उड़द की दाल का कोई भी पकवान बनाकर किसी गरीब को खिला दें।
अगर नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं तो लोहे की वस्तु खरीदें। इसे उस स्थान पर रखें जहां व्यापार करने जा रहे हैं। इस पर स्वास्तिक बना दें। फिर उड़द दाल रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से बिजनेस में उन्नति होती है।