Site icon khabriram

डॉ. भीमराव अंबेडकर के ये अनमोल विचार बदल देंगे आपका जीवन

नई दिल्ली : देश में आज अम्बेडकर जयंती मनाई जा रही है। बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किए हैं। इसी के साथ उन्होंने दलितों को समानता दिलाने में काफी संघर्ष किया। बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। डॉ. अंबेडकर को हमेशा ही उनके अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के लिए जाना जाता रहा है।

बाबा साहेब हमारे बीच तो नहीं हैं लेकिन उनके विचार ही हैं जो आज भी लोगों के साथ है। ऐसे विचार जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं। चलिए इन विचारों के बारे में जानते हैं, ये ऐसे विचार हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं।

  1. मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।
  2. वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।
  3. एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है।
  4. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा।
  5. एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से इस बात में भिन्न होता है कि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है।
Exit mobile version