नई दिल्ली : क्या आप घूमने फिरने की शौकीन है तो आज है वर्ल्ड टूरिज्म डे, इस मौके पर आज हम आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसे लेकर आप अपने पूरे शहर में घूम सकते हैं जो दमदार फीचर्स और बैटरी पैक से लैस है।
Ola S1 pro
भारतीय बाजार में ओला सबसे अधिक स्कूटर की सेल करने वाले कंपनी में से एक है। इस स्कूटर को स्टाइल और फीचर्स के कारण पसंद किया जाता है। आपको बता दें, मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 181 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 4 किलोवाट घंटे का बैटरी बैक मिलता है । फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी इसमें मिलता है।
Simple one
भारतीय बाजार में एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर सिंपल वन आता है। इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी 212 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। लेकिन इसकी रेंज 150 किलोमीटर की हो सकती है। 105 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
Vida V1 Pro
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये है। इसमें 3.94 kWh बैटरी पैक है। जो एक बार चार्ज करने पर 165 किमी की रेंज देता है। यह स्कूटर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है।
Ather 450x
एथर एनर्जी ने ओला इलेक्ट्रिक के साथ-साथ भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदारों को एक अच्छा ऑप्शन भी दिया है। इसमें दो अलग अलग बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। एक 3.7 kWh और 2.9 kWh बैटरी ऑप्शन। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है। भारत में ये स्कूटर कंपनी बहुत ही कम टाइम में लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई।