ये हैं साउथ की हिंदी में डब 5 खतरनाक थ्रिलर वेब सीरीज, देखकर दिल और दिमाग झन्ना उठेंगे

मुंबई : ओटीटी पर आज रोमांस लेकर मिस्ट्री, एक्शन, मार-धाड़ और थ्रिल वाला खूब मसाला मौजूद है। यहां लोग अपनी पसंद की फिल्में, ड्रामा और वेब सीरीज आसानी से देख सकते हैं। पिछले कुछ समय में बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक, साउथ के कंटेट की मांग बढ़ी है। यहां सिर्फ मार-धाड़ ही नहीं बल्कि सस्पेंस और थ्रिल का ऐसा तगड़ा डोज भी देखने को मिलता है, जो दिल और दिमाग को दहला देगा। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर्स के शौकीन हैं और वेब सीरीज के दीवाने हैं, तो हम आपको यहां कुछ ऐसा ही मसाला परोस रहे हैं।

9 Hours

यह वेब सीरीज 2022 में स्ट्रीम की गई थी। इस थ्रिलर सीरीज में मधु शालिनी, प्रीति असरानी, पार्वती निर्बान, तारक रतन, अंकित कोया और ज्वाला कोटी जैसे कलाकार हैं। भले ही इस सीरीज में जाने-माने चेहरे नहीं हैं, लेकिन इसे ट्विस्ट सीट से बांधे रखते हैं। यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित तीन बैंकों में एक ही दिन और एक ही वक्त पर लूटपाट होती है। फिर पूरे इलाके की पुलिस इस लूटपाट की छानबीन और चोरों को पकड़ने में जुट जाती है। इस दौरान जो कुछ भी होता है, वह रोमांच पैदा कर देता है।

कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।

High Priestess

‘हाई प्रिस्टेस’ मूल रूप से तेलुगू भाषा की थ्रिलर वेब सीरीज है, पर इसे हिंदी भाषा में डब करके जी5 पर भी रिलीज किया गया। कहानी स्वाति रेड्डी नाम की एक रहस्यमय टेरोट रीडर की है, जिसमें वह अपने क्लाइंट्स के अतीत को भी देख पाती है। इसी चक्कर में वह एक केस में फंस जाती है, जिसके बाद सबकुछ उलट-पुलट हो जाता है। दरअसल अतीत की इन्हीं कहानियों के जाल में फंसी स्वाति का अतीत भी सामने आ जाता है। फिर क्या होता है, वह रोंगटे खड़े कर देता है। लेकिन यह टैरोट रीडर उस अतीत से बाहर निकलने के लिए क्या हथकंडे अपनाती है, वह हैरान कर देगा।

कहां देखें: Zee5 पर।

Police Diary 2.0

इस वेब सीरीज की कहानी स्पेशल टास्क फोर्स की दो टीमों के इर्द-घूमती है, जिन्हें तमिलनाडू में हो रहे क्राइम को सॉल्व करने और अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी जाती है। इस सीरीज में ऐसे-ऐसे रोमांचक ट्विस्ट आते हैं, जो होश उड़ा देते हैं। इसमें अंजना जयप्रकाश, पूजा रामचंद्रन, संतोष प्रताप और बालाजी मोहन जैसे एक्टर्स हैं। यह वेब सीरीज 2019 में स्ट्रीम की गई थी।

कहां देखें: Zee5 पर

सुजल

सस्पेंस और थ्रिल के मामले में एक और सीरीज, जिसका कोई जवाब नहीं है, वह है ‘सुजल’। तमिल भाषा में बनी इस वेब सीरीज का हिंदी में डब वर्जन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। कहानी एक रात की है, जिसमें सीमेंट फैक्ट्री में आग लगती है और उसी के साथ दूसरी ओर शहर से एक लड़की गायब हो जाती है। जिस रात फैक्ट्री में आग लगती है, उसी रात लड़की का बर्बरता से खून कर दिया जाता है। सुनने में यह बेशक एक आम सी कहानी लग रही हो, लेकिन इसमें पटकथा और कलाकारों के साथ-साथ जिस तरह ट्विस्ट और गहरे राज का भंवर बुना गया है, वह दहला देता है।

कहां देखें: प्राइम वीडियो पर

PubGoa

इस वेब सीरीज की कहानी वैसे तो एकदम सिंपल है, लेकिन जिस तरह से इसकी परतें खुलकर सामने आती हैं, वह रोंगटे खड़े कर देता है। कहानी में एक वर्चुअल गेम है, लेकिन होश तब उड़ते हैं, जब पता चलता है कि यह तो रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है। इसमें संपत राम, विमला रमन, देव और अभिषेक जोसेफ जैसे कलाकार थे।
कहां देखें: Zee5 पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button