हर महीने 50 हजार रुपये कमाने वालों के लिए ये 4 सेडान कार हैं खरीदने लायक, आसानी से करा सकते हैं फाइनैंस
नई दिल्ली : भारत में हर महीने हजारों लोग सेडान कार खरीदते हैं और इनमें से ज्यादातर एंट्री लेवल सेडान लेना पसंद करते हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 7 लाख रुपये से या तो कम या ज्यादा है। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनकी हर महीने सैलरी 50 हजार रुपये है और वह अपने लिए नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं। न्यू ईयर में आप भी अगर कोई सस्ती और अच्छी सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको 8 लाख रुपये तक की कीमत वाली टॉप 5 सेडान मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर की कीमत-खासियत बताने वाले हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी की पिछले महीने तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही डिजायर सेडान की एक्स शोरूम प्राइस 6.51 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये तक है। यह कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी विकल्पों में भी है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 22.61 तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 31.12 km/kg तक की है। इस एंट्री सेवल सेडान में 378 लीटर का बूट स्पेस है। फीचर्स और कंफर्ट के मामले में यह सेडान काफी अच्छी है।
हुंडई ऑरा
देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान हुंडई ऑरा की एक्स शोरूम प्राइस 6.44 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक है। ऑरा भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है और माइलेज की बात करें तो ऑरा पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 17.0 kmpl तक और ऑरा सीएनजी की माइलेज 22.0 km/kg तक की है। लुक-डिजाइन और फीचर्स के मामले में हुंडई ऑरा काफी अच्छी है।
होंडा अमेज
होंडा की भारत में एंट्री लेवल और बेस्ट सेलिंग कार अमेज सेडान की एक्स शोरूम प्राइस 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.86 लाख रुपये तक है। अमेज सिर्फ पेट्रोल ऑप्शन में है और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। अमेज का बूट स्पेस 420 लीटर का है। बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स वाली होंडा अमेज का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल लॉन्च होने वाला है।
टाटा टिगोर
टाटा टिगोर सेडान अपने सेगमेंट की सबसे कम बिकने वाली कार है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये तक है। टिगोर पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है और माइलेज के मामले में भी यह अच्छी है।