Site icon khabriram

नई जावा 350 की प्राइस रेंज में मिल जाती हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 समेत ये 4 मोटरसाइकल

jawa

नई दिल्ली।  भारत में 350 सीसी की मोटरसाइकल खरीदने वालों के सामने काफी सारे विकल्प हैं और इन्हीं में इस हफ्ते नई जावा 350 भी जुड़ी है। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 2,14,950 रुपये है। अब बात आती है कि आखिरकार इस सेगमेंट में जावा की और भी मोटरसाइकल है तो फिर यह क्यों, तो इसका जवाब है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा सीबी350 जैसी बाइक के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आइकॉनिक जावा 350 को पेश किया गया है।

चलिए, आज हम आपको नई जावा 350 के मुकाबले की रॉयल एनफील्ड, होंडा और येजदी जैसी कंपनियों की पॉपुलर 350 सीसी बाइक्स की प्राइस कंपैरिजन बताते हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कौन सी मोटरसाइकल आपके बजट में आ सकती है।

होंडा हाइनेस सीबी 350 की एक्स शोरूम प्राइस 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक है। इस धांसू बाइक के 7 कलर ऑप्शन में 4 वेरिएंट हैं। इस मोटरसाइकल में 348.36 cc का इंजन लगा है, जो कि 21.07 पीएस की मैक्सिमम पावर और 30 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 181 किलोग्राम वजनी होंडा हाइनेस सीबी 350 की माइलेज 45.8 kmpl तक है।

जावा येजदी मोटरसाइकल कंपनी की नई जावा 350 की एक्स शोरूम प्राइस 2.15 लाख रुपये है। इसमें 334 cc का इंजन लगा है, जो कि 22.57 पीएस की मैक्सिमम पावर और 28.1 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 194 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल के लुक और फीचर्स काफी आकर्षक हैं। नई जावा 350 को मैरूम और ब्लैक के साथ ही नई मिस्टिक ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है।

श में 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल क्लासिक 350 की एक्स शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर 2.25 लाख रुपये तक जाती है। यह मोटरसाइकल 6 वेरिएंट और 15 कलर ऑप्शन में है। इसमें 349.34 cc का इंजन लगा है, जो कि 20.21 पीएस की मैक्सिमम पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है। 195 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसकी माइलेज 41.55 kmpl तक की है।

Yez Scrambler Price

येजदी स्क्रैम्बलर की एक्स शोरूम प्राइस 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक है। इस मोटरसाइकल के 7 कलर ऑप्शन के साथ 5 वेरिएंट्स हैं। येजदी स्क्रैम्बलर में 334 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 29.77 पीएस की मैक्सिमम पावर और 28.21 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 192 किलोग्राम वजनी इस बाइक की माइलेज 32.04 kmpl तक की है।

Exit mobile version