रायपुर। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। नेतागण हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ने में लग गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत ने हार के कारणों पर चर्चा की।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि, हम लोगों में इस बार सामंजस्य की कमी थी। दूसरी तरफ भाजपा ने मजबूत रणनीति के साथ चुनाव लड़ा। भगत बोले कि, हमारे यहां एक दूसरे को कोई मदद नहीं कर रहा था, विधायक मंत्री के खिलाफ, मंत्री सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे। इसे समय पर रोका जाना था, जो नहीं किया जा सका। भगत ने कहा कि, दूसरी तरफ सेंट्रल फोर्स और एजेंसियों ने भी भाजपा को जिताने में साथ दिया। उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज को साथ लेने में हम सफल नहीं हो सके जो कांग्रेस की बुरी हार का बड़ा कारण बनी।