Site icon khabriram

‘लंचबॉक्स’ स्टार्स के बीच था मनमुटाव, नवाज के भाई ने किया शॉकिंग खुलासा

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है लेकिन जब से नवाज और उनकी पत्नी आलिया का झगडा सामने आया है, तब से वे कई तरह की परेशानियों में घिरते दिखाई पड़ रहे हैं। इसी क्रम में अब दिवंगत एक्टर इरफान खान और नवाज के बीच  हुए मनमुटाव की खबर सामने आई है।

लंच बॉक्स की शूटिंग दौरान तकरार शरू हुई 

इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है और दोनों ही स्टार कमाल के एक्टर रहे हैं इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि एक दौर में ऐसी खबरें आई थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और यह हादसा तब हुआ था जब दोनों अपनी शानदार फिल्म ‘लंच बॉक्स’ की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में एक बार फिर से नवाज और इरफान के इस मनमुटाव की खबरों को हवा मिली है और इस बार इस सच से पर्दा उठाया है नवाज के भाई शमास ने।

इरफान की गर्लफ्रेंड के साथ नवाज का अफेयर

दोनों अभिनेताओं के आपसी रिश्ते में आई दरार के बारे में बात करते हुए शमास सिद्दीकी बताते हैं कि यह साल 2009 की बात है, जब कबीर खान की फिल्म न्यूयॉर्क आई थी। शमास अपनी बात को आगे बढ़ाते हए कहते हैं, ‘इरफान भाई को मैं अच्छे से जानता था। इरफान और नवाज के बीच में शुरू में सबकुछ बहुत अच्छा था। लेकिन बाद में इरफान की एक महिला मित्र के चक्कर में दोनों एक दूसरे को नापसंद करने लगे। इरफान की यूएस में एक गर्लफ्रेंड हुआ करती थी। जिसका बाद में नवाज से अफेयर शुरू हो गया था। जिसके बाद से दोनों के बीच टकराव शुरू हो गया था।

अनुराग कश्यप ने कराई थी सुलह

शमास बताते हैं कि लंचबॉक्स के सेट पर भी दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं था। बात इतनी बढ़ गई थी कि सेट पर दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे। इसके बाद अनुराग कश्यप बीच में आए और दोनों के बीच सुलह कराई थी।  बता दें कि इरफान अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने  29 अप्रैल 2020 को कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Exit mobile version