Site icon khabriram

CG : जमीन को लेकर हुआ विवाद, पिता-पुत्र ने मिलकर कर दी किसान की हत्या; गिरफ्तार

kisaan hatya

भांठापारा : हथबंद थाना क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने डंडा, टंगिया और मिट्टी के ढेले से हमला कर किसान की हत्या कर दी थी।

लेखराम निवासी ग्राम बिलाईडबरी ने पुलिस को बताया कि 23 जून को वह और उसके पिता संतराम उसकी दादी की जमीन में बुवाई कर रहे थे। इसी बीच रिश्ते में उसके जीजा ओमप्रकाश और भांजा गोपाल हाथ में डंडा, टंगिया लिए गाली-गलौज करते हुए खेत की तरफ आए और इस खेत में कैसे बुवाई कर रहे हो बोलकर, धमकाते हुए उसके पिता संतराम के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस बीच वह बचाव करते हुए एवं सहयोग मांगने के लिए गांव तरफ आया। तत्पश्चात गांव वालों को लेकर वह वापस खेत पर गया तो देखा कि उसके पिता संतराम खेत में चित्त अवस्था में पड़े हुए थे। उनकी एक उंगली कटी हुई थी और सिर में कटने का निशान था। खून निकला हुआ था तथा उनकी मृत्यु हो गई थी। पास में ही बांस का डंडा, मिट्टी का ढेला आदि रखा हुआ था।लेखराम की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया। हथबंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र ओम प्रकाश एवं गोपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version