Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘दाना’ का दिखेगा असर : गरज- चमक के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में  दाना चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा। जिसके कारण प्रदेश में अगले 3-4 दिन बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही 25 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में हल्की सी मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान है। वहीं 25-26 अक्टूबर को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 40 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंचने का पूर्वानुमान है।

8 जिलों में आज यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़- बिलाईगढ़, महासमुंद और गरियाबंद में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। अगले 3 दिन बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

25 अक्टूबर_ सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले।

26 अक्टूबर_ बिलासपुर, रायपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले ।

27 अक्टूबर_ रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग।

Exit mobile version