Site icon khabriram

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नौकरियों की भरमार, खाली पड़े हैं 45 हजार से ज्यादा पद

नई दिल्ली : एक तरफ जहां दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बढ़ने से लोगों की नौकरियों पर खतरे का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं इस वक्त भारत में एआई से जुड़ी 45 हजार नौकरियां खाली पड़ी हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

टीम लीज डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, एआई सेक्टर की नौकरियों में शुरुआती तनख्वाह भी 10 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये सालाना तक मिल रही है। वहीं, ज्यादा अनुभव वाले लोगों को इसकी दोगुनी सैलरी तक मिल सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मौके हेल्थकेयर से लेकर रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हैं। भारत में इन क्षेत्रों में नौकरी आने वाले समय में देश के एआई बाजार को बढ़ाएगी, जिससे पिछले साल ही 12.3 अरब डॉलर का राजस्व आया था। इसके आगे भी 20 फीसदी के चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने का अनुमान है और 2025 तक इसके जरिए मिलने वाले राजस्व के 450-500 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है, जो कि भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य का 10 फीसदी है।

Exit mobile version