Site icon khabriram

CG : वनकर्मी के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने सात लाख कैश किया बरामद, दोस्त ही निकला चोर

vankarmi chori

कोरबा  : शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वन परिसर कॉलोनी निवासी बीट गार्ड कमलेश कुमार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की उसके घर में चोरी हुई है जहां कर घर के पीछे दरवाजे से कुंडी तोड़कर 10 लख रुपए नगदी रकम चोर ले भागा है।

कमलेश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका तबीयत खराब होने पर वह बिलासपुर में भर्ती था जहां उसका परिवार साथ में थे वापस लौटने पर उसे पता चला कि उसके घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है और उसे अंदेशा हुआ कि उसके घर में चोरी हुई है जब पूजा रूम और बेडरूम को देखा तो सामान बिखरा हुआ था और नगदी रखे लगभग 10 लख रुपए नहीं थे।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू की जहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। एक युवक संदिग्ध रूप से बाइक में घूमता हुआ पाया गया जहां फुटेज का आधार पर जांच की गई तो कमलेश का ही एक अच्छा मित्र देवाशीष राय पर पुलिस को संदेह हुआ जहां उससे पूछताछ शुरू की गई पहले तो अपराध करने से इनकार करता रहा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह को मान लिया।आरोपी ने बताया कि कमलेश के यहां उसका आना-जाना था जब उसकी तबीयत खराब हुआ और बिलासपुर में भर्ती कराया गया इस दौरान कमलेश ने फोन कर उसे घर बुलाया था और उसे जानकारी थी कि पैसे कहां रखे हुए हैं जब वह बिलासपुर इलाज कराने गया तब मौका देख देवाशीष राय ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि पकड़ के आरोपी देवाशीष राय 10 लाख की चोरी की थी जहां उसके कब्जे से 7 लाख बरामद किया गया  उसने उसके परिवार में किसी के दशगात्र कार्यक्रम पैसा खर्च और अन्य जगहों पर खर्च करना बताया चोरी की घटना आरोपी के घर में किसी को पता नहीं था सभी दशगात्र कार्यक्रम में गांव गए हुए हैं।आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बचे हुए 7 लाख का एक चार पहिया वाहन लेने वाला था जो उसकी दिली ख्वाहिश थी लेकिन चोरी की घटना के बाद पकड़े जाने से उसकी इच्छा अब खत्म हो गई है और दोबारा किसी तरह की अपराधिक घटनाओं में नहीं रहने की बात कही।

Exit mobile version