रायपुर : राजधानी के डीडी नगर इलाके में लाखो की चोरी के वारदात में पुलिस ने बाप-बेटा समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने घर के मेन दरवाजे के ताले को तोड़कर चोरी की वारदात की। फिर घर से नगद और जेवरात समेत लाखों का सामान ले उड़े थे। जिसके बाद से डीडी नगर पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
गाव गया था परिवार, चोरो ने कर दिया हाथ साफ़
डीडी नगर इलाके के सेक्टर 4 के रहने वाले राकेशधर दीवान पूरे परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे। उन्होंने 25 फरवरी को घर में ताला लगाया फिर निकल गए। पीड़ित के घर के ऊपर उनके बेटी और दामाद निवास करते है। 26 मार्च को जब उनके बेटी दामाद वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने पिता को दी। उन्होंने जब घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों का भी ताला टूटा हुआ था। अंदर पड़ी आलमारी में सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में तत्काल पुलिस को सूचना दी।
आरोपियों से 8 लाख नकद व जेवर बरामद
इस मामले की जांच के लिए पुलिस में सबसे पहले पुराने चोरों की लिस्ट की जांच की। चोरी के तरीके के आधार पर जेल से छूटे चोरों से पूछताछ की गई। जिसमें कुकुर बेड़ा निवासी सत्यम तिवारी का पता चला। पुलिस ने जब उससे वारदात के बारे में पूछा तो वह गोल गोल घुमाने लगा। उसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने इस चोरी के संबंध दो अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताया। रसपाल सिंह(48) और तीरथ सिंह(24) आपस में पिता पुत्र है। पुलिस ने चोरों के पास से करीब साढ़े 8 लाख रुपये के नगद समेत सामान जप्त कर लिये है। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।