Site icon khabriram

शिक्षक के सुने मकान से नगदी रकम समेत लाखों के सोनें चांदी के जेवरातों की चोरी, अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए एक शिक्षक के घर से सोनें चांदी के जेवरात समेत 1 लाख 60 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीनदयाल कालोनी ढिमरापुर निवासी मोचन राम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह शासकीय माध्यमिक शाला राबो में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। कल सुबह वह 09 बजे अपने घर को ताला बंद करके पूरे परिवार समेत अपने ससुराल धोबनी गया हुआ था। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि आज सुबह उसके किरायेदार ने फोन कर बताया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। इस सूचना के बाद वे अपने परिवार के समेत रायगढ़ पहुंचकर अपने मकान में पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा के अलावा अंदर का ताला टूटा हुआ था। साथ ही आलमारी खुला हुआ था और घर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

पीडित शिक्षक ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान में धावा बोलकर सोने का चैन, अंगूठी 02 नग, लाकेट 02 नग, कान का बाली 01 जोडी, वजन करीब 01 तोला कीमती करीबन 60 हजार, चांदी का छोटा बडा पायल 04 जोडी, करधन 02 नग, चांदी के कई अंगूठी, छल्ला वजन करीब 01 किलो कीमती करीबन 50 हजार के अलावा नगदी रकम 50 हजार को मिलाकर 1 लाख 60 हजार से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा अज्ञात चोरों ने व्हीआईपी कंपनी के सूटकेश के अंदर रखे स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक के 04 पासबुक, बीमा, जमीन, मकान, वाहन का कागजात, जेवरातों की रसीद एवं सर्विस संबंधी एवं बैंकों के चेक बुक को भी लेकर फरार हो गए हैं।

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उनके घर से चोरी गए सामानों के नही मिलने के बाद उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में उक्त मामले में रिपोर्ट लिखाई है। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम डाॅग स्वायड के साथ मौके पर पहंुची थी परंतु अभी तक अज्ञात चोरों का कोई भी सुराग नही मिला है।

Exit mobile version