बिलासपुर : शहर में चोरों ने बीती रात शहर की दो दुकानों को अपना निशाना बनाया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुंगेली नाका चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर और ज्वेलरी शॉप से चोर लाखों रुपये गहने और नगदी ले गए। चोर छत का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे थे।
जानकारी के मुताबिक, इंद्रसेन नगर कॉलोनी में रहने वाले हितेश साहू व्यवसाई है। वह मुंगेली नाका में ज्वेलरी शॉप और साड़ी सेंटर चलाते हैं। शनिवार को रोज की तरह वह रात में दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह बगल के मेडिकल स्टोर संचालक घनश्या केसरवानी ने उन्हें चोरी होने की सूचना दी।
हितेश साहू दुकान में पहुंचे तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। छत का दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने ज्वैलरी शॉप से एक लाख रुपये और सोने-चांदी के गहने ले गए थे। वहीं मेडिकल स्टोर से चोरों ने 95 हजार रुपये और अन्य सामान पार कर दिया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।