शादी में बिन बुलाए मेहमान बनकर आए युवको ने महिलाओं से की बदतमीजी, विरोध करने पर मचाया हुडदंग

दुर्ग : भिलाई में एक शादी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ बिन बुलाए मेहमान पहले तो खाना खाए फिर वहां महिलाओं से बदतमीजी करने लगे। विरोध करने पर डंडे और पत्थरों से लैस इन बदमाश दो ढाई घंटे तक कहर बरपाते रहे, जिससे घराती और बाराती दहशत में डूबे रहे और बड़ी मुश्किल से विवाह संपन्न कराया गया। शादी समारोह के बीच लड़की के पिता थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि उन्‍हें किसी ने बुलाया नहीं था। वे शादी में बिन बुलाए आए थे।

शादी के बीच लड़की के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

दरअसल, सोमवार को यादव छात्रावास पोलसाय पारा दुर्ग में तकिया पारा निवासी अनिल गुप्ता की बेटी शादी थी।रात करीब 12 बजे पार्टी के दौरान पांच-छह युवक पंडाल में घुस आए और खाना खाने के बाद मेहमानों के बीच बैठकर महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने लगे।

परिचय पूछा तो करने लगे गाली-गलौज

इन युवकों को जब घर के लोगों ने समझाइश देते हुए परिचय पूछा तो वे उलटे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बाहर निकलकर आधा घंटा बाद बरातियों के वाहनों में पत्थरों व डंडों से तोड़फोड़ की। इससे दो स्कार्पियों वाहन का सामने व पीछे का ग्लास पूरी तरह टूट गया और बाडी भी डैमेज हुई। तोड़फोड़ के दौरान गाड़ियों के दोनों ड्राइवर सूरज देव व राजा गाड़ी के अंदर ही सो रहे थे, जिनकी चीख पुकार सुन लोग बाहर निकले। इसके बाद ये लड़के गली में जाकर गाली-गलौज करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds