नेवरा पुलिस ने बचाया मां और बेटी को : महिला को बच्चे सहित परिजनों के सुपुर्द किया

तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में एक महिला अपनी बच्ची को घर से लेकर निकल गई। महिला श्रीमती निर्मला मनहरे उम्र 32 वर्ष जिसकी मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है, जो अपनी लगभग 4 वर्षीय बच्ची के साथ 29 अप्रैल की सुबह किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गई। वह खरोरा से रात्रि पैदल तिल्दा की तरफ आ रही थी, तभी तिल्दा खरोरा के बीच मुख्य मार्ग पर रात्रि में ही किसी ने नेवरा पुलिस को सूचना दी।
सुचना पर पुलिस ने रात्रि में महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित संवेदना में रखा। दरअसल यह पूरी घटना ग्राम गबौद थाना पलारी की है।
कोटवार के माध्यम से पता चला महिला के परिजनों का
पूछताछ में महिला अपना पता ठीक से बता नहीं पा रही थी, कभी पलारी,कभी कसडोल तो कुछ और नाम ले रही थी। नेवरा पुलिस ने पलारी थाना संपर्क किया फिर भरी मशक्कत के बाद कोटवार के माध्यम से महिला के परिजनों का पता चल पाया। नेवरा थाना के महिला एसआई प्रमिला नाग, महिला आरक्षक प्रज्ञा दादर शर्मा, कुमारी किरण वर्मा, कुमारी पूजा वर्मा की देख-रेख में महिला को रखा गया था। महिला आरक्षक प्रज्ञा दादर शर्मा रातभर महिला और उसके बच्चे के साथ संवेदना कक्ष में रही। वहीं 30 अप्रैल बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे महिला के परिजन, उसकी मां और उसका भाई कार से तिल्दा नेवरा थाना पहुंचे। जहां सकुशल महिला और उसके बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया।