जांजगीर चांपा : बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मिरादतार के बहार विदेश पैकरा ने अपनी पत्नी देवती पैकरा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के भंडार गांव के रहने वाले दंपति विदेश पैकरा, देवती पैकरा बलौदा के मीरादतार मजार आए हुए थे। देवती पैकरा अपने पति विदेश पैकरा को इलाज के लिए यहां लेकर आई थी। चौकीदार सरजू चौहान ने बताया कि 5 जून की सुबह 4 बजे सभी को सलामी के लिए उठाया जा रहा था। देवती पैकरा को 3 से 4 बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पास जाकर देखा कि उसके सिर पर चोट के निशान हैं और खून निकल रहा है।
उसका पति भी मौके पर नहीं था। मामले की सूचना बलौदा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने भंडार गांव से आरोपी विदेश पैकरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
आरोपी पति विदेश पैकरा ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी, इसलिए मीरादतार मजार आए थे। यहां दो दिन इलाज कराया, लेकिन कुछ अच्छा नहीं लग रहा था। पत्नी से बोला कि कुछ अच्छा नहीं लग रहा है घर चलते हैं, इस पर उसकी पत्नी ने उसकी बात नहीं सुनी और सुबह जाने की बात कही। वहीं, बुधवार की दरमियानी रात गुस्से में आकर चाकू से पेट और गले पर हमला कर हत्या किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।