Site icon khabriram

इंतजार हुआ खत्म, फिल्म की रिलीज से चंद दिन पहले अजय देवगन ने जारी किया भोला का एंथम सॉन्ग

मुंबई : अजय देवगन की फिल्म भोला का बज लगातार बना हुआ है। फिल्म कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बीच अब अजय देवगन ने फिल्म का मच अवेटेड गाना भोला एंथम रिलीज कर दिया है।

महीनों से था फैंस को इंतजार

भोला के टीजर रिलीज में गाने की छोटी-सी झलक देखने को मिली थी। तब से दर्शक भोला एंथम का इंतजार कर रहे थे और अजय देवगन से गाने को जल्द रिलीज करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। अब भोला की रिलीज से बस एक हफ्ते पहले अजय ने भोला के एंथम सॉन्ग दिल है भोला जारी कर दिया है।

फिल्म को मिलेगा फायदा

सोशल मीडिया पर भोला के इस गाने को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। भोला एंथम ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। गाने दिल है भोला को अमित मिश्रा ने गाया है और इर्शाद कामिल ने बोल लिखे हैं, जबकि गाने को रवि बसरूर ने तैयार किया है। यहां देखें भोला का नया गाना…

भोला की कहानी

भोला में जबरदस्त एक्शन के साथ- साथ इमोशनल एंगल भी देखने को मिलेगा, क्योंकि फिल्म की कहानी एक पिता और उसकी 10 साल की बच्ची के इर्द- गिर्द घूमती है। भोला जेल में कैद है और अपनी बेटी से मिलने के लिए तड़प रहा है,

क्योंकि उसने अपनी बेटी को कभी नहीं देखा है। लंबे इंतजार के बाद उसे जेल से बाहर आने का मौका मिलता है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो उसकी जिंदगी को पलट करके रख देता है।

भोला में ये स्टार्स आएंगे नजर

दृश्यम 2 के बाद ये अजय देवगन की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में भी एक्टर के साथ तब्बू नजर आएंगी और दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए दिखेंगे। इनके अलावा भोला में दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भोला को 3डी और आईमैक्स में देखा जा सकता है।

Exit mobile version