Site icon khabriram

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने का इंतजार खत्म: इस दिन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, NHAI ने बताई तारीख

दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब एनएचएआई ने इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता है। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अक्षरधाम से खेकड़ा तक लगभग 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शनों का उद्घाटन कर सकते हैं। NHAI ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम के लिए यमुना पुश्ते के पास जगह भी देखी गई है।

17 दिसंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी रोड शो भी कर सकते हैं। इसके लिए 17 दिसंबर की तारीख तय की गई है। अगर किसी कारणवश तारीख में बदलाव होता है, तो बीस दिसंबर के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को खोला जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के साथ ही दिल्ली-मुंबई कनेक्टर के बीस किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया जाएगा।

NHAI की तैयारियां शुरू

NHAI के अधिकारी का कहना है कि 17 दिसंबर को अक्षरधाम से पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली होते हुए खेकड़ा तक लगभग 32 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों किया जाने वाला है। इसके लिए NHAI की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से अलग-अलग डिवीजन के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कार्यक्रम उत्तर पूर्वी दिल्ली में यमुना पुश्ते के पास किया जा सकता है।

Exit mobile version