Site icon khabriram

बेकाबू बाइक बिजली के खम्बे से टकराई, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

बिलासपुर : होली की खुमारी में फर्राटे भरते समय युवक की जान चली गई। रंग गुलाल लगाए युवक बाइक को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मोपका निवासी विनोद डहरिया (28) पिता प्रजापति डहरिया होली पर रंग गुलाल लगाकर शहर की तरफ गया था। बताया जा रहा है कि शहर में भी उसने दोस्तों के साथ होली खेली और फिर शाम करीब पांच बजे बाइक लेकर घूमने निकल गया। आरटीओ ऑफिस के पास पहुंचते ही बेकाबू बाइक इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई।

खंभे से टकराया सिर, अंदरूनी चोंट लगने से मौत

राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस के डायल 112 की टीम को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके मुताबिक खंभे से टकराने पर युवक के सिर में अंदरूनी चोंटे आई और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version