Site icon khabriram

शिक्षिका के सिर को कुचलते हुए निकला ट्रक, दूसरी शिक्षिका की हालत गंभीर

बालोद : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 930 पर रविवार को ट्रक की टक्कर से एक शिक्षिका की मौत हो गई, वहीं दूसरी शिक्षिका गंभीर रूप से घायल है। मृत शिक्षिका का नाम नीता बघेल है। ट्रक के नीचे आने के कारण शिक्षिका का सिर पूरी तरह से कुचल गया है।

जानकारी के मुताबिक, टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नीता बघेल और मीना साहू दोनों बोर्ड परीक्षाओं की कॉपने जांचने के लिए बालोद आ रही थीं, तभी ग्राम भरदा में हनुमान मंदिर के सामने स्कूटी सवार दोनों शिक्षिकाओं को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका नीता बघेल स्कूटी से गिरकर ट्रक के चक्के के नीचे आ गईं, इससे उनका सिर और धड़ बुरी तरह से कुचल गया है।

इससे नीता बघेल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं दूसरी शिक्षिका मीना साहू गंभीर रूप से घायल है। लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षिका को गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने मृत शिक्षिका नीता बघेल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों शिक्षिकाओं के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्थानीय निवासी नीलांबर साहू ने कहा कि तीन भारी-भरकम ट्रक एक-दूसरे के पीछे आ रहे थे, जिसकी चपेट में ये दोनों टीचर आ गईं। हादसा इतना भीषण था कि एक टीचर की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं ट्रक चालक फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version