Site icon khabriram

MP : जिस आदिवासी पर प्रवेश शुक्ला ने किया था पेशाब, CM शिवराज ने धोए उसके पैर, माफी भी मांगी

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के पीड़ित से गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है. शिवराज ने पीड़ित से माफी मांगी है, इतना ही नहीं उन्होंने उसके पैर धोकर दुख भी व्यक्त किया है. बीते दिनों ही सीधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स ने आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया था.

शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी पीड़ित के पैर धोकर कहा कि उनका मन काफी द्रवित है. पीड़ित शख्स का नाम दशमत है, ऐसे में सीएम ने उनसे उनके परिवार के बारे में जानकारी भी ली है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दशमत को सुदामा कहा और खुद को दोस्त बताया.

शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से उनके परिवार को सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली. साथ ही कहा कि जब भी तुम्हें किसी चीज़ की जरूरत हो तो तुम मुझे सूचित करो.

बता दें कि सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. मंगलवार रात को प्रवेश शुक्ला को अरेस्ट भी किया गया था, जिसपर धारा 294, 594 के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर एनएसए लगाने का भी आदेश दिया था.

एमपी सरकार ने इस घटना के आरोपी प्रवेश शुक्ला पर कड़ा एक्शन लिया है. इतना ही नहीं प्रवेश शुक्ला के घर पर अतिक्रमण को तोड़ा गया था. दरअसल, आरोप लगाया गया था कि इस घटना का आरोपी प्रवेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है, विपक्ष के आरोपों से इतर शिवराज सिंह ने कहा था कि आरोपी कोई भी हो, उसपर एक्शन जरूर होगा.

Exit mobile version