ग्वालियर : ग्वालियर में बाइक चोरी का एक अजब मामला सामने आया है। पुलिस चोरी गई बाइक का कुछ पता नहीं लगा सकी, लेकिन बाइक मलिक ने हिम्मत नहीं हारी। उसने अपने स्तर पर पड़ताल की और चोरी के बाद 400 सीसीटीवी चेक कर चोर का रूट ट्रैक कर लिया। इससे पता चला कि चोर थाटीपुर थाना क्षेत्र की नेहरू कॉलोनी के आसपास के रहने वाला है। वाहन मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन चोर पकड़े जाने का संदेह हो गया। ऐसे में उसने जहां से बाइक चोरी की थी उसी दीवार पर रात में लिख गया- बाइक यूपी के औरैया कोतवाली थाने में मिलेगी, मेरा पीछा करना छोड़ दो।
दरअसल, मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके में 26 दिसंबर की रात का है। रात में शादी समारोह में शामिल होने के बाद नई सड़क स्थित उदाजी की पाएगा निवासी सिद्धार्थ शर्मा रात 1:30 बजे घर पहुंचा उसने अपनी पल्सर बाइक घर के बाहर रख दी। अगले दिन 27 दिसंबर की सुबह उसे बाइक नहीं मिली। सिद्धार्थ ने घर में लगी सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो चोर बाइक ले जाते हुए फुटेज में दिखाइ दिया। इसके बाद उसने जनकगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही घर के आसपास और नई सड़क पर लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए तो बाइक चोर का रूट नई सड़क से फूलबाग, मेला तिराहा, नेहरू कॉलोनी और नदी पार टाल होते हुए थाटीपुर का मिला।
इसके बाद सिद्धार्थ ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच 13 अगस्त की रात उनके घर के दरवाजे के पास दीवार पर चोर लिख गया कि उनकी बाइक यूपी के औरैया कोतवाली में खड़ी है, इसलिए मेरा पीछा करना छोड़ दो। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है, उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस से भी संपर्क किया गया है।