चोर ने ‘गुलाल कवर’ पहनकर सीसीटीवी को दिया चकमा! रायपुर पुलिस की नई चुनौती: ‘रंग से पहचानो, अपराधी पकड़ो!’

रायपुर: होली के रंगों के बीच इस बार शहर में अपराध, पानी संकट और बच्चों की शरारतों का अनोखा कॉम्बो देखने को मिला।

चोरी भी ‘गुलाल’ स्टाइल में!
होली के मौके पर एक चोर ने खुद को रंग-बिरंगे गुलाल से ऐसा ढक लिया कि सीसीटीवी कैमरे भी उसे पहचानने में फेल हो गए। मोहल्ले वालों ने पहले सोचा कि ये कोई नया डांसिंग बाबा है, जो मुफ्त में शो देने आया है, लेकिन असल में वो मोहल्ले की बाल्टी और पाइप लेकर फरार हो गया। जब तक लोगों को सच्चाई समझ आई, तब तक वो बंदा “भांग की ठंडाई” का एडिशनल डोज लेकर हवा हो चुका था।

पानी नहीं, फिर भी गुब्बारे स्टॉक में कैसे?
रायपुर के कई इलाकों में पानी की किल्लत के चलते लोग बाल्टी-बाल्टी पानी जमा कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर बच्चे पता नहीं किस गुप्त स्रोत से पानी वाले गुब्बारे भर-भर कर मिसाइलों की तरह फेंकते दिखे। जब एक परेशान चाची ने पूछा कि “बेटा, इतना पानी कहाँ से ला रहे हो?”, तो बच्चों ने जवाब दिया, “चाची, ये साइंस प्रोजेक्ट का बचा हुआ पानी है!”

बच्चों की ‘रंगभरी गैंग’ का आतंक!
शहर के प्रमुख चौराहों पर ‘किड्स गैंग’ ने होली स्पेशल “रंग अटैक” चलाया। स्कूटी वालों को खास निशाना बनाया गया — हेलमेट पहनने वालों को लाल रंग और बिना हेलमेट वालों को हरा रंग मारकर “ट्रैफिक अवेयरनेस” का मैसेज दिया। एक अंकल जो बचने के चक्कर में नाली में गिर गए, उन्होंने गुस्से में कहा, “होली मनानी है तो घर पर मनाओ… ये सड़क को स्विमिंग पूल क्यों बना दिया?”

पुलिस की नई चुनौती: ‘रंग पहचानो, मुजरिम पकड़ो’!
शहर में बढ़ते रंग-बिरंगे अपराधों को देखकर रायपुर पुलिस ने नई रणनीति अपनाई है। अब पुलिसकर्मी मुजरिमों की पहचान उनकी रंगत से करेंगे। “लाल रंग वाले गुब्बारेबाजों को पकड़ो, और नीले रंग वालों से पूछताछ करो” — ये नया आदेश जारी हुआ है।

इस होली, रायपुर वालों ने साबित कर दिया कि चाहे पानी की किल्लत हो, अपराध बढ़े या बच्चे सुपरहीरो मोड में आ जाएं — मस्ती और मजाक में कोई कमी नहीं आएगी!

“बुरा न मानो होली है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds