Site icon khabriram

CG : चांदी का मुकुट लेकर फरार हुआ चोर, खरीदार ने चालाकी से किया ऐसा काम, तीन गिरफ्तार

mukut chor

रायपुर : शहर के मौदहापारा थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर के मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट रात के समय गायब हो गया। यह गायब नहीं बल्कि किसी अज्ञात चोर ने चांदी के मुकुट को चोरी कर फरार हो गया था। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने चोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी मनीष साहू ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने रिपोर्ट में बताया कि बरमदेव मंदिर की मूर्ति के सिर में लगा चांदी का मुकुट नहीं है। कोई अज्ञात चोर ने मंदिर के मूर्ति में लगे चांदी के मुकूट को चोरी कर फरार हो गया था। इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 130/24 धारा 379, 411, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना के संबंध में खोजबीन शुरू की। घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने मामले में मुखबिर भी लगाए। इसके बाद पुलिस को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी केतन शाह को पकड़ा। इस दौरान उससे पूछताछ की गई।

पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना को स्वीकार करने के साथ ही चोरी के चांदी के मुकुट को गोलबाजार निवासी अभिजीत घोसले और कमल सोनी के पास बेचना बताया। इस पर पुलिस ने प्रकरण में संलिप्त अभिजीत घोसले और कमल सोनी की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। उन्होंने चांदी के मुकुट को गला देना बताया। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 411, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही गला हुआ चांदी का मुकुट को जब्त किया गया है।

Exit mobile version