‘हनुमान’ की टीम ने निभाया वादा, अयोध्‍या राम मंदिर के लिए दान किया ओपनिंग डे की कमाई का बड़ा हिस्‍सा

मुंबई : प्रशांत वर्मा की मूवी ‘हनुमान’ माउथ पब्लिसिटी की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। मूवी में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरतकुमार, विनय राय, राज दीपक शेट्टी, वेन्नेला किशोर जैसे स्टार्स हैं। भगवान हनुमान के इर्द-गिर्द घूमती सुपरहीरो-थीम मूवी को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया है कि उनकी टीम की तरफ से राम मंदिर ट्रस्ट को 14 लाख रुपये दान दिए हैं।

एक तरफ थिएटर में विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ और महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद ‘हनुमान’ अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।

हर टिकट के 5 रुपये मंदिर को दान देने का फैसला

मेकर्स की सबसे ज्यादा तारीफ इसलिए हो रही है कि उन्होंने फिल्म के लिए बेचे जा रहे हर टिकट से 5 रुपये अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करने का फैसला किया। एक मीडिया इवेंट के दौरान साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने टीम का ये प्लान मीडिया से शेयर किया।

‘साउथ इंडियंस बहुत समर्पित होते हैं’

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमारे प्रोड्यूसर बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं। एक कम्युनिटी के रूप में भी हम तेलुगू लोग या साउथ इंडियंस लोग, बहुत समर्पित और एक तरह से अंधविश्वासी हैं। इसलिए हम सोचते हैं कि अगर हमने जो मांगा हैं वो होता है तो हमें आगे बढ़ाना होगा और कुछ पूरा करना होग।’

करोड़ों रुपये भी कर सकते हैं दान, अगर…

उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए जब हमारे निर्माता ने राम मंदिर बनने के बारे में सुना तो इस बात की परवाह किए बिना कि फिल्म बड़ी हिट होगी और पैसा कमाएगी या नहीं, उन्होंने फिल्म के लिए बेचे जा रहे हर टिकट में से पांच रुपये राम मंदिर के लिए दान करने का फैसला किया। उन्होंने यह बात चिरू सर (चिरंजीवी) को बताई, जिन्होंने मंच पर इसकी घोषणा की। इसलिए पहले दिन के कलेक्शन से ही हमने मंदिर को लगभग 14 लाख रुपये का दान दिया है। और जिस तरह से फिल्म बढ़ रही है, ये कुछ करोड़ रुपये हो सकता है जो हम राम मंदिर के लिए दान करेंगे।’

आएगा फिल्म का सीक्वल

‘हनुमान’ के ओपनिंग कलेक्शन को देखते हुए डायरेक्टर ने पहले से ही दूसरी फिल्म की प्लानिंग कर ली है। इस सिनेमेटिक यूनिवर्स का टाइटल ‘जय हनुमान’ होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं ये देखने का इंतजार कर रहा था कि दर्शकों ने पहली फिल्म को स्वीकार किया या नहीं। अब रिएक्शन देखकर मुझे जल्द ही ‘जय हनुमान’ पर अपने काम पर वापस जाना होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button