मतदान की तैयारियों के बीच स्कूल में छिड़ा संग्राम: शिक्षिका ने हेड मास्टर की चप्पल से की पिटाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार, 17 फरवरी को मतदान होना है। जिसके मद्देनजर ग्राम धनौली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां आज मतदान की तैयारियों के दौरान हेड मास्टर भीष्म प्रसाद त्रिपाठी और सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो के बीच विवाद हो गया। इस घटना के बाद हेड मास्टर ने शिक्षिका पर गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही, उन्होंने शिक्षिका पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला?

हेड मास्टर भीष्म प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि 17 फरवरी को प्रशासन के निर्देशानुसार विद्यालय में मतदान केंद्र की व्यवस्था की जा रही थी। इसी दौरान सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने इसका विरोध किया और पोलिंग बूथ के लिए कक्षा-कक्ष के इस्तेमाल से मना कर दिया। उन्हें समझाने की कोशिश करने पर शिक्षिका ने गुस्से में आकर उन्हें अपशब्द कहे और चप्पल से मारने लगीं।

हेड मास्टर का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम विद्यालय में मौजूद कुछ छात्रों ने भी देखा। विवाद के बीच उन्होंने इस घटना की सूचना सी.ए.सी. सुमित दुबे और संकुल प्रभारी अखलेश्वर सोनवानी को दी, जो मौके पर पहुंचे। इसके बावजूद शिक्षिका का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह दुर्व्यवहार करती रहीं।

शिक्षिका के खिलाफ पहले भी कर चुके हैं शिकायत

हेड मास्टर का आरोप है कि पिछले दो वर्षों से शिक्षिका उनके साथ इसी तरह का व्यवहार कर रही हैं और शासकीय कार्यों में बाधा डाल रही हैं। इसको लेकर पहले भी शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस में शिकायत दर्ज, वीडियो हुआ वायरल

हेड मास्टर ने गौरेला थाने में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने घटना से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका अर्चना टोप्पो कह रहीं हैं ”मैं मार दूंगी सर आपको, तमीज से बात किया करिए। मैंने आपसे मेरी क्लास की किताब रखने को कहा था, आपने वहां क्या किया है?। इस पर हेड मास्टर कह रहे हैं कि मैं ऑफिस में क्यों रखवाऊं, व्यवस्थित रखवा रहा हूं तो क्या दिक्कत है? कक्षा में बूथ की जिम्मेदारी मुझे मिली है। आपका सामान दूसरे कमरे में रखवा रहा हूं, तो क्या दिक्कत है?। वहीं एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चे भी कहते नजर आ रहे हैं कि महिला टीचर ने चप्पल पीटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds