शिक्षक की आत्महत्या-ठगी मामले में पूर्व वन मंत्री अकबर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अग्रिम जमानत रद्द

बालोद : छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के प्रधानपाठक देवेंद्र ठाकुर की आत्महत्या मामले में आरोपी कांग्रेस नेता व पूर्व वन मंत्री मो. अकबर की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को सत्र न्यायालय से खारिज हो गई। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। देवेंद्र के सुसाइड नोट में अकबर व तीन अन्य लोगों के नाम थे। पुलिस ने उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज किया था।

पूर्व मंत्री ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 75 लोगों से 3.70 करोड़ की ठगी हुई है। पैसे नहीं लौटा पाने के बाद तीन सितंबर को देवेंद्र ठाकुर ने आत्महत्या कर ली थी। सत्र न्यायाधीश एसएल नवरत्न ने कहा कि मामला गंभीर है। आरोपित को जमानत दी जाती है तो साक्ष्य को प्रभावित कर सकता है।

इधर, तीसरा आरोपित गिरफ्तार इस मामले में तीसरे आरोपित हरेंद्र नेताम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले मदार खान और प्रदीप ठाकुर को अमरावती से गिरफ्तार किया गया था। सीएसपी राजहरा चित्रा वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button