Site icon khabriram

’10 साल की मजबूत नींव आगे के काम का लॉन्च पैड बनी’, कर्नाटक की जनसभा में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

jayshankar

बेलगावी : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ठोस नींव रखी, जो अब देश को अगले स्तर तक पहुंचाने के लिए लॉन्चिंग पैड का काम करेगी। कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसाइटी के एक स्कूल का उद्घाटन करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी तो तब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन 10 वर्षों के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था पांचवीं बन गई है।

‘मोदी की गारंटी’ अब हम तीसरी अर्थव्यवस्था होंगे- जयशंकर

अपने संबोधन के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि भारत आने वाले वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। शीर्ष अर्थव्यवस्था बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। भारत को पांचवीं अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पिछले 10 वर्षों में कड़ी मेहनत की गई है। इस दौरान जयशंकर ने अन्न योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना का भी जिक्र दिया। मुद्रा ऋण योजना के लाभार्थियों की संख्या जर्मनी की जनसंख्या से अधिक थी और ‘आवास योजना’ के लाभार्थियों की संख्या जापान की जनसंख्या से अधिक थी।

हमारा मकसद आम आदमी के बोझ को कम करना- जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि हमारा मकसद आम आदमी पर बोझ कम करना है, भारत में सबसे बड़ा बदलाव डिजिटल परिवर्तन है। भारत में इंटरनेट टैरिफ दुनिया के मुकाबले सबसे सस्ता है। यह सब सुशासन और डिजिटल गवर्नेंस का ही नतीजा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया चिंतित थी कि भारत अपनी आबादी को देखते हुए कोविड-19 से कैसे लड़ेगा। लेकिन 18 महीने के भीतर हमने 2020 में महामारी के दौरान न केवल अपना ख्याल रखा बल्कि 100 देशों को वैक्सीन भी मुहैया कराई।

अब भारत में विकास की रफ्तार बढ़ गई है- जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि दुनिया अब देख रही है कि भारत बहुत कुछ कर सकता है। दुनिया के लोगों से हम पहले सुनते थे कि एक दिन भारत प्रगति करेगा लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में आखिरकार वह दिन भी आ गया। पिछले 10 वर्षों में रखी गई नींव हमें अमृत काल की ओर ले जाएगी। हमारा देश अगले स्तर में प्रवेश कर रहा हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया होगी, इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बैटरी रोबोटिक्स का इस्तेमाल स्वास्थ्य प्रक्रियाओं में किया जाएगा।

Exit mobile version