Site icon khabriram

शादानी फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म “695” में दिखेगी राम मंदिर की 500 साल की संघर्ष गाथा

ramjanmbhumi

रायपुर : शादानी फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्‍म “695” में रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा का जीवंत चित्रण है, फिल्म के निर्माता श्याम चावला ने इसे रामजन्म भूमि आंदोलन की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़कर बनाया है| इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल  है जो एक बार फिर से सिलवर स्क्रीन पर तहलका मचाने आ रहे हैं. इस बार अरुण गोविल रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा को ढाई घंटे में पिरोकर ला रहे हैं|

कब रिलीज होगी फिल्म 695

इस फिल्म का नाम है 695. फिल्म में अरुण गोविल एक ऐसे साधु की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसने अपना पूरा जीवन राम और राम मंदिर बनने के इंतजार में बिता दिया. जिनका नाम बाबा अभिराम दास है| शादानी फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्‍म का निर्देशन योगेश और रजनीश बेरी ने किया है. जो 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

695 नाम क्‍यों रखा गया

निर्माता श्याम चावला ने इसे रामजन्म भूमि आंदोलन की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़कर बनाया है. इसमें पहली घटना 6 दिसंबर 1992 की है, जब ढांचा ध्वस्त किया गया था. दूसरी घटना, 9 नवंबर 2019 की है, जब सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि को लेकर बड़ा फैसला दिया था. तीसरी घटना, 5 अगस्त 2020 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया था. इन तीनों घटनाओं की तारीखें जोड़कर ही फिल्‍म का ना 695 रखा गया है.

फिल्म 695 में कौन-कौन कलाकार

फिल्म में अरुण गोविल के अलावा अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा और गजेंद्र चौहान जैसे कई और अभिनेता भी अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे. अरुण गोविल ने किरदार के अनुरूप ही अपना लुक भी बदला है. लंबे और सफेद बाल-दाढ़ी में अरूण गोविल एकदम अलग ही नजर आ रहे हैं|

Exit mobile version