Site icon khabriram

नवा रायपुर में बनेगा राज्य का पहला AI Data सेंटर, CM साय और वित्त मंत्री चौधरी के नेतृत्व में होगा निर्माण…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में राजधानी स्थित नवा रायपुर अटलनगर में राज्य का पहला एआई डाटा सेंटर बनाएं जाएंगे। दरअसल साय सरकार ने आधुनिक समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए विकास प्राधिकरण ने निविदा जारी किया है। और सेक्टर-22 में 14 एकड़ भूमि निर्माण के लिए चिन्हांकन भी किया है।

बड़ी कंपनियां करेंगी संचालित :

नवा रायपुर अटल नगर को इस एआई डाटा सेंटर से वैश्विक पटल पर अलग पहचान मिलेगी, क्योंकि एआई डाटा प्रोसेसिंग संबंधी काम विश्व की कई बड़ी कंपनियां यहां से संचालित करेंगी। इतना ही नहीं शहर में एक नया इको सिस्टम तैयार किया जाएगा, जिसके तहत एआई स्किल्ड युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इसके अलावा व्यापार होने पर फॉरेन करेंसी से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी काफी लाभ मिलेगा।

शहर में निवेश करने में होगी आसानी :

राज्य शासन का यह उद्देश्य है कि, कंपनियों के सहयोग से एआई डाटा सेंटर स्थापित कर शहर को विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाया जाए। बतादें नवा रायपुर अटल नगर राज्य का लॉजिस्टिकल हब है। इसलिए शहर से आयात और निर्यात भी एसईजेड के अंतर्गत आने पर बढ़ेगा। जिससे बिजनेस करने वाली सभी कंपनियों को शहर में निवेश करने में आसानी होगी। सरकार द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किए जाने वाले एसईजेड से होने वाले निर्यात पर एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी, मिनिमम आयकर, डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन और अल्टरनेट टैक्स नहीं लगता है।

Exit mobile version