heml

बिलासपुर-रायपुर के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, खारुन नदी पर ब्रिज बनाने की बोर्ड से मिली मंजूरी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, जहां बिलासपुर-रायपुर के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने जा रही है. वहीं रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर से रायपुर के बीच 148 किमी तक चौथी लाइन बिछाने के लिए लिए 63 किमी की मंजूरी दे दी है. वहीं 80 किमी की मंजूरी अभी प्रक्रियाधीन है.

खारुन नदी पर ब्रिज बनाने की बोर्ड से मिली मंजूरी

बोर्ड ने इसी सप्ताह दाधापारा से बिलासपुर और निपनिया से डभौरी के बीच चौथी लाइन और खारुन नदी पर नया ब्रिज बनाने की मंजूरी दी है। यह स्टील थ्रू गर्डर ब्रिज होगा. नदी पर नए ब्रिज के लिए रेलवे जल्द ही ड्राइंग डिजाइन तैयार कर अप्रूवल के लिए बोर्ड को भेजेगा.

बिलासपुर-रायपुर के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

बता दें कि बोर्ड से हरी झड़ी मिलने के बाद ब्रिज का निर्माण शुरू होगा. रेलवे ने डभौरी से दाधापारा और हथबंध से निपनिया तक चौथी लाइन का काम शुरू कर दिया है. भिलाई से दुर्ग तक रेलवे लाइन की जद में पेड़ों की संख्या अधिक आ रही है. रेलवे गिनती कर रहा है. पेड़ों की शिफ्टिंग के बाद रेलवे चौथी लाइन का काम शुरू करेगा. रेलवे अफसरों का कहना है कि चौथी लाइन का काम 2029 तक पूरा करना है. चौथी लाइन बिछने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी, वहीं विलंब होने का सिलसिला भी खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button