मुठभेड़ में घायल जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब तक 2 जवान हुए शहीद

नारायणपुर : जिले में 21 मई की सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 27 नक्सली के ढेर हो गए. इसके साथ ही इस मुठभेड़ में कल एक डीआरजी जवान हो शहीद हो गए थे, वहीं दूसरे घायल जवान ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया.
घायल जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
अबूझमाड़ में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कल एक जवान शहीद हो गए थे. वहीं देर रात एक और जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शहीद जवान का नाम खोटला राम कोर्राम है. इस मुठभेड़ अब तक दो जवान शहीद हो गए है. शहीद जवानों के शवों का नारायणपुर जिला अस्पताल में पीएम किया गया.
आज शहीद डीआरजी जवानों को नारायणपुर पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी. वहीं अंतिम सलामी के बाद गृहग्राम रवाना किया जाएगा.