रायपुर : महासर माता परिवार के आयोजक मुल्कराज शर्मा ने बताया कि महासर माता परिवार छ.ग. के द्वारा गढ़ी महासर माता का छठवाँ वार्षिक महोत्सव श्याम मंदिर चौबे कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया।उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूरे छ ग भक्तगण परिवार सहित सम्मिलित हुए । माता का सवामनी प्रसाद का भोग व जोत लेकर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किए।
भजन गायक ममता अग्रवाल, मयंक अग्रवाल अमन अग्रवाल के भजनों में खूब आनंद भक्तों ले लिया ।श्री महासर धाम से पधारे पुजारी गण श्री प्रवीण जी शास्त्री & श्री सुंदर लाल शर्मा जी विशेष रूप से सम्मिलित होने महासर धाम से पहुँचे।
महासर माता परिवार के अरुण अग्रवाल,ताराचंद अग्रवाल कमल अग्रवाल,योगेश अग्रवाल अभिनव गोयनका ,संजय चौधरी राजेन्द्र अग्रवाल,वेदप्रकाश अग्रवाल,जय प्रकाश जिंदल,ईश्वर अग्रवाल,मनोहर जिंदल समरोह में विशेष सहयोग दिये।उक्त जानकारी एक प्रेस विझप्ति में परिवार के मुल्कराज शर्मा ने दी भक्तो द्वारा दिव्य भव्य उत्सव मनाया गया।