पीएम श्री विद्यालय बनने के बाद विद्यालय में आए सकारात्मक परिवर्तन, विद्यालय का वातावरण अब अधिक अनुशासित, बेहतर और तकनीकी रूप से बन चुका सशक्त

रायपुर : पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला बुड़ार के चयन के बाद विद्यालय में अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। विद्यालय का वातावरण अब अधिक अनुशासित, बेहतर और तकनीकी रूप से सशक्त बन चुका है। विद्यालय में स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल कक्षाओं की स्थापना से शिक्षण प्रक्रिया में आधुनिकता आई है। विद्यार्थी अब वीडियो, चित्र और इंटरैक्टिव माध्यमों से विषयों को आसानी से समझ रहे हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास और सीखने की रुचि बढ़ी है।

विद्यालय परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना ने विद्यालय को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक कदम सिद्ध हुआ है। ग्रीन स्कूल के तहत विद्यालय परिपर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिससे विद्यालय का वातावरण हरा-भरा सुसज्जित हुआ। विद्यालय में योग शिक्षक की नियुक्ति के बाद विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। योगाभ्यास से बच्चों में एकाग्रता, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास हुआ है।

ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैम्प तथा शीतकाल में विंटर कैम्प के आयोजन से बच्चों को कला, खेल, विज्ञान, संगीत और व्यक्तित्व विकास से जुड़ने के अवसर प्राप्त हुए हैं। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन एवं संगीत सामग्री की उपलब्धता से विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला है। मंच पर प्रस्तुति देने से बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ है।

विद्यालय में भौतिक संसाधनों में वृद्धि होने से विद्यार्थियों को बहुत सारी सुविधाएं मिली है बच्चो को पीने के लिए शुद्ध व शीतल जल की उपलब्धता हुई है। बबजअ कैमरे लगने से विद्यालय की व विद्यार्थियों की सुरक्षा और भी अधिक मजबूत हुई है, जिससे पालको में निश्चिन्तता आई है और पालको का विश्वास बड़ा है। इन सभी प्रयासों से विद्यालय का वातावरण जीवंत, प्रेरणादायक और तकनीकी दृष्टि से समृद्ध बन गया है। पीएम श्री योजना के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बुढ़ार अब वास्तव में एक “आदर्श एवं मॉडल विद्यालय” के रूप में उभर रही है, जहाँ शिक्षा के साथ संस्कार, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता का समन्वय होता है। इसके साथ निजी विद्यालयों से बच्चो का पलायन पीएम श्री विद्यालय की ओर भी हो रहा है जो सबसे सुखद पहलू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds