मुंबई : शेयर बाजार में सोमवार-मंगलवार की जबरदस्त बढ़त के बाद बुधवार को भी रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 303 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 69,599 और निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 20,955 के स्तर तक पहुंच गया।