जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का तरीका हुआ आसान, अब Face Authentication के जरिये कर सकते हैं फाइल

नई दिल्ली :  आप भी चाहते हैं कि आपको निश्चित तौर पर पेंशन का लाभ मिलें। इसके लिए आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी है। आपको हर साल Life Certificate जमा करना होता है। 1 अक्टूबर 2023 से 80 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन के पेंशनधारक भी आसानी से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। 80 साल से कम उम्र वालों को भी जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।

पेंशन धारक बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर ऑनलाइन माध्यम से आसानी से जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं। पिछले महीने 25 सितंबर 2023 को पेशनभोगी कल्याण विभाग ने एक आदेश जारी किया था। इस आदेश में कहा गया था कि सभी बैंक Face Authentication यानी चेहरे प्रमाणीकरण जैसे तकनीक का इस्तेमाल करके जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा दे सकते हैं। इसके लिए वह कई प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप ऑनलाइन कैसे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

आपको सबसे पहले Google Play Store से ‘आधार फेस आरडी (अर्ली एक्सेस) एप्लिकेशन’ को डाउनलोड करना है।

इसके बाद आप ‘जीवन प्रमाण’ ऐप को डाउनलोड करें।

अब आप ‘जीवन प्रमाण’ ऐप पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दें। ऐप में आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी देनी होगी।

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। अब आप ओटीपी दर्ज करें।

इसके बाद आपको आधार कार्ड (Aadhaar card) पर लिखे नाम को दर्ज करना है और स्कैन का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

फेस स्कैन के लिए आपसे परमिशन मांगा जाएगा। आपको हां पर क्लिक करना है.

फेस स्कैन का प्रोसेस पूरा करने के लिए आपको ‘मुझे इसकी जानकारी है’ पर क्लिक करना है।

इसके बाद ऐप द्वारा आपकी फोटो को स्कैन और रिकॉर्ड किया जाएगा।

फेस रिकॉर्ड का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन वेरीफाई आईडी और पीपीओ नंबर सबमिट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button