मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर साइंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज से बस कुछ दिनों की दूरी पर है। इस बीच मेकर्स ने ट्रेलर की डेट और टाइम की अनाउंसमेंट कर दी है, जो अब से 24 घंटों में रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं, फिल्म से नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
फाइटर’ का नया पोस्टर रिलीज
फाइटर की रिलीज से पहले मेकर्स प्रमोशनल मटेरियल के तौर पर फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां शेयर कर रहे हैं। मूवी के गानों और टीजर ने पहले से ही समां बांध दिया है। अब बारी है ट्रेलर रिलीज की, जो कि अब से कुछ ही घंटे में रिलीज किया जाएगा। ‘फाइटर’ के नए पोस्टर में ऋतिक दीपिका और अनिल कपूर के नए लुक के साथ ही रिमाइंडर के तौर पर ट्रेलर की डेट और टाइम की अनाउंसमेंट भी की गई है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ के नए पोस्टर में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर एयर पायलट के लुक में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ बताया गया है कि ट्रेलर सोमवार 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। नए पोस्टर की फैंस ने काफी तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि ट्रेलर देखने के लिए इंतजार करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन स्क्वॉडरन लीडर शमशेर पठानिया (पैटी) के किरदार में हैं। दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर का नाम मीनल राठौड़ (मिनी) है। अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।