Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ के शहीद मनीष ध्रुव का पार्थिव शरीर धमतरी पहुंचा,वीर सपूत को तिरंगे में लिपटे देख नम हुई आंखें !

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाल शहीद मनीष ध्रुव का पार्थिव शरीर पहुंचा धमतरी…छग के वीर सपूत को तिरंगे में लिपटे देख नम हुईं आंखें…आज होगा अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ धमतरी. जिले के खरेंगा गांव का जवान मनीष ध्रुव जो लेह लद्दाख सीमा पर मराठा रेजीमेंट में तैनात था.

माइनस 30 डिग्री तापमान में ड्यूटी पर तैनात मनीष की 28 दिसंबर को अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसे भर्ती कराया गया सैन्य अस्पताल के लिए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शुक्रवार शाम को शव धमतरी पहुंचा, जहां उसे रात भर धमतरी जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया जाएगा और सुबह मुख्य मार्ग स्थित खरेंगा गांव में अंतिम विदाई यात्रा कराई जाएगी. शहर जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहीद मनीष के पार्थिव शरीर को लेने देर रात विधायक रंजना साहू खुद जिला अस्पताल पहुंचीं जहाँ नम आंखों से विधायक रंजना साहू ने शहीद मनीष को श्रद्धांजलि दी वह पल बेहद भावुक कर देने वाला था जब शहीद मनीष का पार्थिव शरीर धमतरी जिला अस्पताल पहुंचा सेना का काफिला.

शहीद मनीष का अंतिम संस्कार खरेंगा गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उक्त भावुक क्षण में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, मंडल नगर अध्यक्ष विजय साहू, हिरेंद्र साहू, भाजयुमो राज्य स्थायी आमंत्रित जय हिंदुजा, कोमल सर्वा, शिवदत्त उपाध्याय केवल साहू, दौलत वाधगरवाल, देवेश साहू उपस्थित थे. , मनीष असवानी, देवेश अग्रवाल, पन्ना थवाइट, रिकी गंगवानी, निरंजन साहू।

Exit mobile version