Site icon khabriram

CG अपराधियों के हौसले बुलंद : चौकी प्रभारी के वाहन में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, पुलिस कर रही जांच

car-aag

बलौदाबाजार : निपनिया चौकी प्रभारी की कार को देर रात अज्ञात तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. आगजनी की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड मौके तक पहुंचती तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल, आग कैसे लगी और किसने लगाई, यह तो पता नहीं चला है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है|

एक ओर पुलिस बलौदाबाजार की 10 जून की घटना की खोजबीन और पतासाजी में व्यस्त है, तो दूसरी तरफ अपराध बढ़ रहे हैं. यहां तक पुलिस का भी खौफ अपराधी तत्वों में नहीं नजर आ रहा है. ऐसा ही एक वाकया निपनिया चौकी प्रभारी किशुन कुम्भकार के घर के सामने खड़ी कार में देर रात किसी अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी|

कार से आग उठते देख भाटापारा नगरपालिका के फायर ब्रिगेड की टीम फोन किया गया, लेकिन न तो सीएमओ और न ही फायर टीम ने फोन रिसीव किया. आखिरकार निपनिया से 45 किमी दूर स्थित अमेरा की फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी|

Exit mobile version